Asli Awaz

राजनांदगांव: बस का इंतजार कर रहे 4 लोगों को ट्रक ने कुचला, मौके पर सभी की मौत

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलाई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में बच्‍ची और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी ट्रक ने इनको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

हादसे के बाद घुस्‍साए ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक चक्‍का जाम किया।

जानकारी मिली है कि तिलई गांव के रहने वाले 4 लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे, ये सभी लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी खैरागढ़ की ओर से अंधी रफ्तार से एक ट्रक आ रहा था, ट्रक ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी मिली है कि ट्रक ने पहले एक कार और फिर एक बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद अनियंत्रित होकर इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी की मौत हो गई। मामला चिखली थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने का है।

CAPTCHA