Asli Awaz

‘अब मैं पुलिसवाली हूं, तुम्हें फंसा दूंगी’… प्रेमिका को पढ़ाया-लिखाया, नौकरी लगते ही प्रेमी को दे डाली धमकी

प्यार में धोखा खाना किसी के लिए भी काफी तकलीफ देह होता है. झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पढ़ाया-लिखाया और उसे इस काबिल कर दिया कि वह सरकारी नौकरी पा सके. हुआ भी कुछ ऐसा ही, जिस प्रेमिका को युवक ने पढ़ाया-लिखाया, नौकरी लगते ही वह शादी से मुकर गई और फंसाने की धमकी देने लगी.

झारखंड के धनबाद से अजब प्रेम की एक गजब कहानी सामने आई है. धनबाद के रहने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पढ़ाया-लिखाया और उसे इस काबिल बना दिया कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई, लेकिन जिस प्रेमिका को युवक ने पढ़ाया-लिखाया, वह बेवफा निकली. बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही उसका विभाग में ही काम करने वाले एक शादीशुदा युवक से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. जब युवक को इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन पुलिसवाली प्रेमिका ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी दे दी.

प्यार में धोखा खाना किसी के लिए भी काफी तकलीफ देह होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा तकलीफ तब होती है, जब जिसे आप चाहते हो, वह आपको न सिर्फ धोखा दे, बल्कि आपको अपनी पहुंच का गलत फायदा उठाकर नुकसान भी पहुंचाने की कोशिश करे. झारखंड के धनबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उसका करियर बनाने में पूरी तरह से सपोर्ट किया.

प्रेमिका की जॉब बिहार पुलिस में साल 2022 में लगी. सरकारी नौकरी लगते ही दोनों एक साथ अपने भविष्य के सुनहरे सपने देख रहे थे. इसी बीच प्रेमिका का पुलिस विभाग में ही काम करने वाले एक शादीशुदा युवक पर दिल आ गया. बस फिर क्या था, प्रेमिका ने अपने प्रेमी पवन कुमार से दूरी बना ली. प्रेमी पवन से पीछा छुड़ाने के लिए वह उसे यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी. जब इससे भी दिल नहीं भरा तो वह अपने पुलिस विभाग के बाकी सहयोगियों से उसे धमकी दिलवाने लगी.

प्रेमिका की बेवफाई से आजिज होकर धनबाद के बरमसिया के रहने वाले युवक पवन ने धनसार थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. दरअसल, दोनों इस साल शादी करने वाले थे, लेकिन प्रेमिका शादी से मुकर गई. उल्टा युवक को यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी भी देने लगी. थक-हारकर प्रेमी पवन कुमार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई.

झारखंड में प्रेमिका या पत्नी की नौकरी लगते ही बेवफाई की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले साहिबगंज जिले के रहने वाले कन्हाई पंडित ने पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने मेहनत-मजदूरी कर, लाखों रुपए खर्च कर अपनी पत्नी कल्पना कुमारी का नर्सिंग कॉलेज में दाखिला करवाया और उसे नर्स बनाया. कन्हाई पंडित ने सोचा कि पत्नी के नर्स बनने के बाद उनके दिन सुधर जाएंगे, लेकिन हुआ ऐसा जो कन्हाई ने सपने में भी नहीं सोचा था. पत्नी ने नर्स बनते ही पति को छोड़ दिया और अपने 10 साल के बेटे को लेकर फरार हो गई.

CAPTCHA