Asli Awaz

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पत्थर खदान में भीषण विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत

करियापट्टी के पास अवियुर-कीलाउप्पलिकुंडु रोड पर एक निजी पत्थर खदान में भीषण विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट कैसे हुआ इसका सही पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटनास्थल के पास और विस्फोटक होने की आशंका है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार खदान में चट्टानों से बजरी, रेत आदि सामग्री तोड़कर निकाली जाती है. चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं आज उस खदान में भयानक विस्फोट हो गया. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि दुर्घटना घर्षण के कारण हुई. चट्टानों को तोड़ने के लिए लाए गए विस्फोटकों को वाहन से एक मकान में उतारा जा रहा था. विस्फोटकों को रखने के दौरान चूक हुई जिससे विस्फोट हो गया.

खबर है कि इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही विस्फोटक लाने वाला वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल के आस पास और विस्फोटक होने की आशंका जताई गई है. इस वजह से दमकल विभाग और पुलिस को दिक्कतें आ रही है. उन्हें घटनास्थल के करीब जाने पर खतरा है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि आसपास कई किलोमीटर की दूरी तक आवाज सुनी गई. साथ ही आवाज के कंपन से मकान क्षतिग्रस्त हो गये. विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है.

CAPTCHA