Asli Awaz

कांगड़ा में टैक्सी-स्कूटी की जोरदार टक्कर, क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

कांगड़ा जिले में पुलिस थाना गगल के तहत हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक टैक्सी और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार टैक्सी ड्राइवर का पीछा करते हुए आरोपी को मंडी से डिटेन कर लिया गया.

वहीं, SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस सड़क हादसे में इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है. मामले की पुष्टि SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

‘इन युवकों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक का पीछा किया गया, जिसे मंडी से डिटेन किया गया. आरोपी को वापस कांगड़ा लाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.’ – *शालिनी अग्निहोत्री, SP कांगड़ा*

कांगड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गगल में हिमाचल टिम्बर के पास एक अज्ञात टैक्सी ड्राइवर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी (HP 40E 8564) को टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग निकला. इस दुर्घटना में स्कूली सवार सौरव कुमार निवासी गगल और शुभम निवासी कुठमां की मौके पर ही मौत हो गई.

CAPTCHA