Asli Awaz

मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा, लगा दी आग, B.Com के बाद नौकरी ना मिलने से था परेशान

उदयपुर जिले के एक मंदिर में रखी माताजी की मूर्तियों को तोड़ दिया फिर वहां आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी भेरुलाल बी-कॉम कर चुका था और बेरोजगोरी से जूंझ रहा था. उसने मंदिर में नौकरी के लिए मन्नत मांगी थी. गुस्से में आकर उसने वहां तोड़फोड़ कर दी.

राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने मंदिर में रखी मूर्तियों को तोड़ दिया और आग लगा दी. वह नौकरी न लगने से परेशान था. आरोपी ने कुबूला है कि वह बी-कॉम कर चुका था और नौकरी के लिए भटक रहा था. आरोपी मंदिर में आता था और नौकरी के लिए मन्नत मांगता था. परेशान होकर उसने यह हरकत कर डाली.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. रोजगार न मिलने से वह आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका था. नौकरी नहीं मिली तो वह शराब पीने लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में मंदिर में तोड़फोड़ कर आग लगाई थी. वारदात के बाद से आरोपी फरार था. पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुटी हुई थी. CCTV फुटेज और अन्य पड़ताल से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल हुई.

घटना उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के कुलदेवी धराल माताजी मंदिर की है. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को खजुरी गांव में स्थित मंदिर में रखी माता की मूर्ति में तोड़फोड़ की गई थी और वहां रखे कपड़े में आग लगा दी थी. थाना अधिकारी प्रशिक्षु IPS निश्चय प्रसाद ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने मामला दर्ज कराया था. पुजारी ने शिकायत की थी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने माता जी की मूर्तियों से तोड़फोड़ की और मंदिर में आग लगाकर फरार हो गए.

पुलिस ने धार्मिक आस्था को देखते हुए मामले की गहनता से पड़ताल की. आसपास के CCTV खंगाले गए और जानकारी जुटाई. जांच के दौरान खजूरी क्षेत्र का रहने वाला भेरूलाल वढेरा मंदिर में तोड़फोड़ करने का आरोपी पाया गया. पुलिस ने आरोपी भेरुलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने काफी मेहनत करके B.Com की पढ़ाई की. वह नौकरी की तलाश में भटक रहा था. नौकरी न मिलने से वह आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया था. वारदात वाले दिन उसने शाम को शराब पी और धराल माताजी मंदिर में मन्नत मांगने पहुंचा. इसी बीच उसे गुस्सा आ गया. उसने माताजी मंदिर में मूर्तियां तोड़ दी और मंदिर में आग लगा दी.

CAPTCHA