Asli Awaz

बोटाद में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘…तो क्या 10 साल जेल में रखोगे’

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को गुजरात के बोटाद में विशाल रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ भावनगर के AAP कैंडिडेट उमेश मकवाना और AAP गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष इशूदान गढ़वी मौजूद रहे.

रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा,’मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाला गया है. गुजरात में चैतर को भी जेल में डाला गया था. कह रहे हैं कि जांच चल रही तो क्या 10 साल जेल में रखा जाएगा. जब तक जांच चलेगी, ये जेल में रखते हैं. ये तानाशाही है.’ बता दें चैतर वसावा नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा सीट से AAP के विधायक हैं. उन पर वनकर्मियों से मारपीट का मामला दर्ज है. इसी केस में उन्हें जेल भेजा गया था. फरवरी में उनकी रिहाई हुई. इन्हें AAP की तरफ से भरूच लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जिनके लिए प्रचार करने सुनीता केजरीवाल पहुंची हैं.

सुनीता ने आगे कहा,’अरविंद देशभक्त हैं, IT कमिश्नर थे. लेकिन उन्हें समाजसेवा करनी थी. नौकरी छोड़ दी. मुझसे पूछा कि उन्हें समाज सेवा करनी है. कोई दिक्कत तो नहीं है. उन्होंने कई बार अनशन भी किया. सुगर की बीमारी है. जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही. ऐसे में उनकी किडनी लीवर खराब हो जाएगी. तीन बार दिल्ली ने उन्हें सीएम बनाया. आपने (गुजरात) 5 विधायक दिए. उनकी आवाज आप तक ना पहुंचे इसलिए जेल में डाला दिया, लेकिन वो शेर हैं.’

CAPTCHA