Asli Awaz

महोबा: रस्सियों से हाथ-पैर बांधा, बोरे में भर कर कुएं में फेंका, तंत्र-मंत्र के चक्कर में तांत्रिक की हत्या

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक तात्रिंक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 45 साल के पप्पू अपने घर से 25 अप्रैल से शादी में जाने को कह कर चला गया था. उसके बाद से उसके परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. शव के हाथ-पैर पीछे से बंधे हुए थे.

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक तात्रिंक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में एक हफ्ते से लापता तांत्रिक का शव कुएं के अंदर बोरे में बंद मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मामला महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां 45 साल के पप्पू अपने घर से 25 अप्रैल से शादी में जाने को कह कर चला गया था. उसके बाद से उसके परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली. तब से वह लापता चल रहा था. बताया जा रहा है कि पप्पू तंत्र-मंत्र करता था. पप्पू के 25 अप्रैल से लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. परिजनों को ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव की गौशाला के पास कुएं में बोरे में लिपटा शव पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला. पुलिस फिलहाल कार्यवाही में जुट गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. आपको बता दें की शव के हाथ-पैर पीछे से बंधे हुए थे.

कुएं में शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि ननौरा गांव के रहने वाले पप्पू का शव कुएं में मिला है जिनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है. शव मिलने के बाद से तांत्रिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें इंसाफ मिले.

CAPTCHA