Asli Awaz

Kawardha: दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत, घर नहीं पहुंचे तो तलाश करने निकले स्‍वजनों को तैरती मिली लाश

कवर्धा: कबीरधाम जिले के दशरंगपुर में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दशरंगपुर गांव के दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिनकी डुबने से मौत हो गई है. इस घटना से दशरंगपुर गांव में मातम छा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है. पुलिस घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

 

घर से खेलने मिकले बच्चे हुए लापता

जानकारी के मुताबिक, मृतक रितेश साहू (9 साल) और दुर्गेश चंद्राकर (10 साल) दोनों बच्चे शाम को घर से खेलने निकले थे. देर शाम तक बच्चे जब घर नहीं लौटे, तो परिजन गांव में ढुढंने निकले. गांव भर में खबर फैल गई कि दो बच्चे गायब हैं. परिजन और गांववालों ने हर जगह बच्चों को खोजा, लेकिन इनका पता नहीं चला. इस बीच कुछ लोग गांव के बाहर तालाब की ओर तलाश करने पहुंचे, वहां तालाब किनारे दोनों बच्चों का कपड़ा मिला. इससे अनुमान लगाया गया कि बच्चे नहाने के लिए तलाब में गए होंगे और कुछ अनहोनी ना हो गई हो.

 

तालाब में तैरता मिला बच्चों का शव

अंधेरा अधिक हो गया था. बावजूद इसके पूरे गांव के लोग तलाब किनारे टार्च जलाकर पानी में बच्चों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान तलाब के दूसरे किनारे में दोनों बच्चों का शव पानी में तैरता मिला. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात लगभग 12 बजे गांव वालों की मदद से बच्चों के शव को पानी से बहार निकाला और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कवर्धा जिला अस्पताल के मर्चुरी भिजवाया.

CAPTCHA