Asli Awaz

मात्र 10,000 रुपये के अंदर 5G स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में ये सबसे सस्ते फोन

नई दिल्ली।फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 2 मई से समर सेल शुरू हो गई है। इस सेल में दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्मार्टफोन्स समेत कई गैजेट्स पर डिस्काउंट और बैंक ऑफर पेश कर रहे हैं। अगर आप दस हजार रुपये के अंदर मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप सेल में खरीद सकता हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल 2024 9 मई तक चलने वाली है। वहीं, अमेजन ग्रेट समर सेल 7 मई को खत्म होगी।

Motorola G34 5G

इस स्मार्टफोन की कीमत 11 हजार रुपये है। बैंक ऑफर के साथ 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते है। मोटोरोला के इस फोन में 695 5G प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। साथ ही 50+2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy F14 5G

सैमसंग के इस फोन को 8,990 रुपये में खरीद सकते है। इसमें 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, 6.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और Exynos 1330 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही 50MP+2MP प्राइमरी और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है।

Redmi M6 Pro 5G

रेडमी के इस मोबाइल की कीमत मात्र 10,499 रुपये है। इसमें 6.74 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

POCO M6 Pro 5G

इस फोन को डिस्काउंट के साथ सेल में 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। पोको के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2, 5000 एमएएच बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

 

CAPTCHA