Asli Awaz

पहले रायबरेली जीतकर दिखाएं…रूसी ग्रांडमास्टर गैरी कास्परोव ने राहुल को दी नसीहत!

राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट के लिए अंतिम दिन नामांकन खत्म होने से सिर्फ एक घंटे पहले दोपहर में अपना नामांकन दाखिल किया. करीब 2 बजे जब उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया तो उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

राहुल गांधी ने इस बार अमेठी को ना चुनकर रायबरेली से नामांकन दाखिल कर अपने राजनीतिक कैरियर में एक नया एक्सपेरिमेंट किया है. राहुल गांधी को उम्मीद है कि उनकी इस चाल से विरोधी चारों खाने चित्त हो जाएंगे. वहीं, असल जिंदगी में शतरंज के चैंपियन रहे गैरी कास्पारोव ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दे दी.

बता दें कि रूसी ग्रांडमास्टर गैरी कास्पारोव पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन, लेखक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचकों में से एक हैं. उन्होंने एक बार पुतिन को दुनिया का सबसे खतरनाक आदमी कह दिया था.

https://twitter.com/Kasparov63/status/1786425087324827670?t=EGLRklkvn62BwrTPiEKK8A&s=19

गैरी कास्पारोव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि शीर्ष पद की चुनौती देने से पहले आपको पहले अपनी पारंपरिक सीट रायबरेली से जीतना चाहिए. गैरी का यह पोस्ट तंज के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें राहुल गांधी से पूछा गया कि भारतीय राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी कौन है, तो उन्होंने कहा था, मैं.

बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट के लिए अंतिम दिन नामांकन खत्म होने से मात्र एक घंटे पहले दोपहर में अपना नॉमिनेशन फाइल किया. करीब दो बजे जब उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया तो उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं.

CAPTCHA