Asli Awaz

हेल्थ इंश्योरेंस पर बड़ा खुलासा- 43% लोगों को उठानी पड़ी परेशान, 12 घंटे तक डिसचार्ज नहीं हुए मरीज

बीमारी के कठिन वक्त से लड़ने के लिए लोग अक्सर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं. लेकिन जिस हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी हम आप लेते हैं उसकी सच्चाई जानकर आप चौंक जाएंगे. लोकल सर्कल ने इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर एक सर्वे किया है.

इस सर्वे में खुलासा हुआ है कि हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी ले चुके 43% लोगों को क्लेम पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इस सर्वे में क्या क्या पता चला है आइए आपको बताते हैं.

39,000 लोगों के बीच लोकल सर्किल के सर्वे में खुलासा हुआ कि 43% लोगों को इंश्योरेंस क्लेम लेने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. अक्सर कंपनियां पहले से बीमार होने का हवाला देकर क्लेम को खारिज कर दे रही हैं. कंपनियां पूरा देने की बजाय आधा अधूरा क्लेम ही दे रही हैं. इसके अलावा सर्वे में सामने आया है कि हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम पाने की प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.

इस सर्वे में सामने आया कि परिवार के साथ, मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को डिसचार्ज होने के लिए 10-12 घंटे इंतजार करना पड़ता है. सरकार के पास जिन सेक्टर्स को लेकर शिकायतें पहुंचती हैं, उनमें से एक तिहाई इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी हैं.

CAPTCHA