Asli Awaz

​​​​​​​ग्वालियर: बीजेपी के जनसम्पर्क में टला बड़ा हादसा, प्रत्याशी का समर्थक आतिशबाजी में घिरा, मची अफरा तफरी

ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में डांस कर रहा समर्थक जलते पटाखों के बीच घिर गया। उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली। ट्रैफिक पुलिस के जवान ने आतिशबाजी के बीच में जाकर उसे खींचा। उसके कपड़ों में लगी आग को बुझाया। मामला शुक्रवार देर रात ग्वालियर के उपनगर मुरार का है। इसका VIDEO सामने आया है।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी इस जनसंपर्क में शामिल थे। रोड शो के दौरान सड़क पर पटाखे चलाए जा रहे थे। कार्यकर्ता जोश में थे। इसी समय किसी ने सड़क पर एक हजार लड़ी वाला पटाखा (हजारा) चलाया। पटाखा चलते ही पास खड़ा समर्थक फंस गया था। घटना बारादरी चौराहा, सदर बाजार और अग्रसेन चौराहे के बीच की है।

लोग समझे पटाखों के बीच डांस कर रहा, बाद में पता चला फंस गया

ट्रैफिक डीएसपी अजीत चौहान ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान युवक डांस करते हुए पटाखों के करीब आ गया था। पटाखों के बीच वह डांस करता रहा, तभी यह हादसा हुआ। ट्रैफिक पुलिस के जवानों की सतर्कता से उसकी जान बच गई।

बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बीच फंसा युवक पटाखों की आवाज के साथ कूद रहा था। पहले लोग समझे कि वह डांस कर रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद ही समझ आ गया कि वह फंस चुका है। पुलिस का कहना है कि युवक उस समय नशे में था। वह बाद में वहां से चला गया।

CAPTCHA