Asli Awaz

अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ OTT पर रिलीज, जानें कहां देख सकेंगे ये फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, आर माधवन और एक्ट्रेस ज्योतिका की ब्लॉकबस्टर हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को अगर आप थिएटर में देखने से चूक गए थे तो अब आप इसका मजा घर बैठे भी ले सकते हैं।

8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ‘शैतान’ खबर है कि ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म गत 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काले जादू पर आधारित इस फिल्म की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। वहीं अब दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘शैतान’
आपको बता दें कि ‘शैतान’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस में करीब 212 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि फिल्म ‘शैतान’ आज यानी 4 मई 2024 से देखी जा सकती है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- घर के दरवाजे बंद रखना, कहीं ‘शैतान’ न आ जाए। शैतान की नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है।

घर बैठे लें ‘शैतान’ का मजा
इस खबर के सामने आते ही लोगों में एक अलग खुशी नजर आ रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तो कमाल कर दिखाया ही था, वहीं अब लोगों को उम्मीद है कि ये ओटीटी पर भी अपने जादू का असर दिखाएगी। लोग ओटीटी पर आसानी से इस फिल्म का मजा ले पाएंगे।

ज्योतिका ने 25 साल बाद की है बॉलीवुड में वापसी
इस फिल्म से ही साउथ के फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी 25 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है। वह इस फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म में ज्योतिका की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में ज्योतिका ने अपने कमबैक से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

CAPTCHA