Asli Awaz

बाथरूम की छत तोड़ी, तो शख्स को मिला 100 साल से कैद रहस्य, चिट्ठी समेत कई चीजें शामिल

एक शख्स ने 100 साल पुराने राज का खुलासा कर दिया है, जो घर की सीलिंग में बंद था. अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले जेसी लीच अचानक एक चीज को देख अतीत में खो गए. तब वो घर के रखरखाव का काम करा रहे थे.

यहां उन्हें करीब एक सदी पुरानी अखबार की क्लिपिंग, जंग लगे खिलौने, तस्वीरें और हाथ से लिखी चिट्ठी मिलीं. ये सामान 1900 के दशक का था. ये सब तब हुआ, जब जेसी को अपने घर में हीटिंग की समस्या आ रही थी. उन्होंने पाइप डलवाने के लिए ठेकेदारों की मदद ली. इसी दौरान उन्होंने ये खोज की.

जब कॉन्ट्रैक्टर्स ने उनके बाथरूम की छत तोड़ी तब उन्हें ये सामान मिला. इन्हें इस घर में पहले रहने वाले लोग छोड़ गए थे. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसी कहते हैं कि इस सामान के मिलने के बाद उनका अपने घर से लगाव और ज्यादा बढ़ गया है.

वो कहते हैं, ‘वो बाथरूम के ऊपर की सीलिंग हटा रहे थे. वो कोई बक्सा तो नहीं था लेकिन कुछ सामान का ढेर था. मैंने हमेशा इस तरह की चीजें करने के बारे में सोचा है. आप जानते हैं, अगर हम घर को रिनोवेट करें और भविष्य में आने वाले लोगों के लिए वहां कुछ छोड़ जाएं. मैंने सोचा कि ये बहुत अच्छा है और इसने मुझे घर से जोड़ दिया है.’

जेसी का कहना है कि उन्हें कुल 12 चीज मिली हैं. जिनमें 1913 का अखबार भी है. इसमें लोकल म्यूजिक शॉप का बिजनेस कार्ड था. इसे लेकर जेसी ने थोड़ी रिसर्च की. उन्हें पता चला कि ये शॉप 1907 में बंद हो गई थी. इसके अलावा सामान में हाथ से लिखी एक चिट्ठी भी थी. जो किसी गर्ट्रूड नाम के शख्स ने रूथ नाम की किसी महिला को भेजी थी.

इसमें लिखा था, ‘हैलो रूथ. इलेक्ट्रिक कर्लर्स के बाद अपने रूथ के बाल ऐसे दिखते हैं.’ चिट्ठी में एक महिला की तस्वीर भी है. जिसके बाल काफी चिपके हुए थे. जेसी ने इस मामले में रिसर्च की तो उन्हें पता चला कि ये घर हेलन स्टुअर्ट का था, जिसकी 1996 में मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि अब उनकी योजना इनमें से कुछ चीजों को अपने घर में डिस्पले करने की है. बाकी का सामान ग्रैंड रैपिड्स पब्लिक म्यूजियम को देंगे.

CAPTCHA