Asli Awaz

जांजगीर-चांपा: चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्या से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को त्याग पत्र भेजा है। त्याग पत्र में कांग्रेस के अपने मूल सिद्धांत व विचार धारा से हटने की बात कही है। बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही है। कुछ दिन पहले पति यशवंत चंद्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ फेसबुक में पोस्ट किया था।

जानकारी के अनुसार, यनिता यशवंत चंद्रा ने चुनाव के वोटिंग से पहले अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को 2 मई 2024 को भेजा है। जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की खेमे की नेत्री है। जिन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष भी चरण दास महंत ने बनाया था। इस्तीफा का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।

इस्तीफा देने की बताई वजह

यनिता यशवंत चंद्रा ने इस्तीफा पत्र में कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा की वह 20 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के विचारधारा और मुख्यधारा से जुड़ कर काम करती रही। कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वाहन करते हुए कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने का काम करती रही हूं।

 

CAPTCHA