Asli Awaz

चुनाव ड्यूटी पर रवाना होने से पहले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया मतदान, पोस्टल बैलेट के जरिए दिया अपना मत

लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होगा. चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों ने आज जूनागढ़ मामलतदार कार्यालय में डाक मतपत्र से मतदान किया.

जिसमें रेंज IG श्री नीलेश झांडिया, जूनागढ़ जिला पुलिस प्रमुख श्री हर्षद मेहता, जूनागढ़ प्रांत अधिकारी श्री चरण सिंह गोहिल, पुलिस उपाधीक्षक श्री, मामलतदार श्री सहित अधिकारियों ने डाक मतपत्र से मतदान कर महापर्व में अपना पवित्र कर्तव्य निभाया.

CAPTCHA