बारडोली लोकसभा क्षेत्र में शामिल तापी जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिले में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए ’15 दिवसीय गहन कार्यक्रम’ के तहत मेहंदी मेगा इवेंट और स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक मेहंदी मेगा इवेंट आयोजित किया गया. “लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें”, “मतदान लोकतंत्र की जान है” आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मेहंदी रचाई गई. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली प्रदर्शित कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया.