Asli Awaz

तापी: वारली पेंटिंग के जरिए मतदान करने की अपील, शिक्षक ने तैयार की महापर्व की सुंदर तस्वीर

तापी जिले के पाठकवाड़ी के कला शिक्षक ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव-2024 की वारली पेंटिंग तैयार की है. वारली पेंटिंग में चुनाव की पूरी प्रक्रिया को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया है. लोकतंत्र के अवसर को मनाने के लिए जिला चुनाव अधिकारी को वारली पेंटिंग भेंट की है. जब लोकतंत्र का अवसर आया है तो भारत का चुनाव आयोग लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बहुत सारे काम कर रहा है.

मतदान जागरूकता अभियान के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोग अपने मतदान के पवित्र अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र में सभी मतदाता नागरिक अधिक से अधिक मतदान करें. तापी जिले के चित्रकार तुलसीदास ने वारली पेंटिंग के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया के कार्यों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया है. संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को कवर करने वाली वारली पेंटिंग को उनके द्वारा तापी जिला सेवासदन में जिला चुनाव अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया. उनको इस वारली चित्रकी भेट दी गई थी. चित्रकार तुलसीदास ने कोरोना के समय अपने घर की दीवारों पर कोरोना की ड्यूटी पर मौजूद सभी प्रशासनिक कर्मचारियों सहित कोरोना स्थिति की वारली तस्वीरों सजाकर वारली पेंटिंग को जीवंत बना दिया था. वारली कला की पेंटिंग बनाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया था.

CAPTCHA