Asli Awaz

भिंड में बड़ी वारदात, सामूहिक दुष्कर्म पीड़‍िता की हत्या, खेत में मिला अधजला शव

भिंड। मौ थाना क्षेत्र के दंदरौआ रोड अंगसोली के खेत में महिला का अधजला शव मिला है। महिला ने एक माह पूर्व मेहगांव के चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कराया था। सभी आरोपित अभी जेल में हैं। एंडोरी निवासी मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को गला दबाकर मारने और जलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है, महिला की गुमशुदगी ससुराल पक्ष की और से दर्ज कराई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी। मौ थाना टीआइ डा. संतोष यादव ने बताया कि शनिवार को मडरौली गांव के चौकीदार वीरेंद्र की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंगसोली में राकेश व्यास के खेत के सामने महिला का अधजला शव मिला।

शिनाख्त घटनास्थल से लगभग 25 किमी दूर मेहगांव कस्बे के वार्ड दो से दो दिन पूर्व लापता 32 वर्षीय महिला के रूप में हुई। महिला ने इससे पहले भी पांच-छह अप्रैल की रात करीब एक बजे घर से लापता हो गई थी।

नौ अप्रैल को करारी रोड स्थित एक कमरे में बंद मिलीं थी, तब महिला ने 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश दुबे निवासी साई आनंद पुरम ग्राम सैंथरी थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर हाल मुरैना रोड मेहगांव, 20 वर्षीय पवन पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी मेंहदोली थाना गोरमी, 25 वर्षीय राममौज पुत्र अवधेश शर्मा निवासी ग्राम मेंहदोली थाना गोरमी और 27 वर्षीय सत्यदेव उर्फ सत्ते पुत्र ऋषिकेश पुरोहित निवासी मोहनपुरा थाना गोरमी पर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने चारों को 24 घंटे में उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया था।

CAPTCHA