Asli Awaz

अयोध्या में PM मोदी ने किए रामलला के दर्शन, रोड शो में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंचे. इस साल जनवरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद PM मोदी ने आज पहली बार अयोध्या का दौरा किया. PM ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने 2 किलोमीटर लंबा रोडशो किया. रोडशो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही. पीएम मोदी ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. रोड शो के दौरान PM मोदी के X हैंडल से ट्वीट किया गया. जिसमें कहा गया कि अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है. रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन!

पीएम मोदी के स्वागत को लेकर अयोध्या में जबरदस्त तैयारियां भी की गई थी. जहां, से रोड शो शुरू हुआ है और जहां खत्म होगा उसके बीच में पड़ने वाले चौक चौराहों को सजा दिया गया था. 22 जनवरी के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अयोध्या धाम में पहुंचे थे. तब अयोध्या में नए बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली थी. इसके लिए पीएम मोदी ने लंबा अनुष्ठान भी रखा था.

रविवार को PM ने समाजवादी पार्टी के गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इटावा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी क्या कर रहे हैं? वे अपने भविष्य और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त जोर-शोर से लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. हर रोज वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रोड शो और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह रविवार यानी 5 मई को अयोध्या पहुंच रहे हैं.

CAPTCHA