Asli Awaz

प्रियंका गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, युवक घायल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से अमेठी में चुनावी मोर्चा संभालने वाली हैं. पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रविवार से ही गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां चल रहीं थीं. रात में 11.30 बजे के आसपास कार्यालय के बाहर कई कारें खड़ी थीं. इस दौरान कुछ बदमाशों ने इन गाड़ियों पर हमला कर दिया. एक के बाद एक करके करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. आम लोगों के वाहनों को भी निशाना बनाया गया. हमले में कार में बैठा एक युवक घायल हो गया.

अमेठी से इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में नहीं है. यहां से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी आला कमान ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज से कांग्रेस महासचिव भी यहां डेरा डालने वाली हैं. इसे लेकर रविवार की देर रात तक गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में चहल-पहल दिख रही थी. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है.

कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार कार्यालय के बाहर करीब 12 गाड़ियां खड़ी थीं. इनमें से कुछ आम लोगों की भी थीं. रात करीब 11.30 बजे के आसपास कार से कुछ बदमाश आए. इसके बाद इन वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सभी गाड़ियों को उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कार में बैठा एक युवक घायल हो गया. कार्यकर्ताओं ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. संयुक्त जिला चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.

https://twitter.com/INCIndia/status/1787193537618133137?t=2a-I69c33B81Jr869aGS1g&s=19

कांग्रेस ने BJP को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस एवं अधिकारी पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरीगंज सीओ मयंक दिर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं UP कांग्रेस के अपने X हैंडल पर लिखा है कि ‘हार के डर से बौखलाई भाजपा. अमेठी में प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशबीन बनी रही, जैसे सब कुछ उसकी शह पर हो रहा हो. भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है, तभी इतनी नीचता और ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. सनद रहे! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के ‘बब्बर शेर’ किसी से नहीं डरते’

CAPTCHA