Asli Awaz

घरेलू क्लेश और गुस्से में आकर पति-पत्नी ने पीया टॉयलेट क्लीनर, अस्पताल में भर्ती

बरेली के मढ़ीनाथ में घरेलू कलह के चलते दंपति ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया. ये घातक कदम उठाने से दोनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने दंपती को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते टॉयलेट क्लीनर पी लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें गंभीर हालत में बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की तबीयत नाजुक बनी हुई है. जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. दोनों की हालत अभी ठीक नहीं है. पुलिस के मुताबिक, घर में विवाद होने के कारण दोनों ने यह घातक कदम उठाया. पहले पत्नी ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पिया उसके बाद पति ने भी इसे पी लिया.

घटना बरेली के थाना सुभाष नगर के मढ़ीनाथ की है. शनिवार को यहां की निवासी एक दंपति ने घरेलू कलह के चलते सुसाइड करने के इरादे से टॉयलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की है. हालत बिगड़ने पर दोनों को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डाक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है. यहां के रहने वाले धर्मेंद्र की पत्नी सीमा का किसी बात को लेकर उसकी सास से विवाद हो गया. काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही. इतने में पति धर्मेंद्र ने सीमा को शांत रहने को कहा. काफी देर तक पत्नी को समझाने के बाद जब निपटारा नहीं हुआ तो विवाद पति-पत्नी के बीच शुरू हो गया.

पति से हुए विवाद पर पत्नी सीमा गुस्से में आ गई. उसने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. धर्मेंद्र ने भी गुस्से में टॉयलेट क्लीनर पी लिया. इसी दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई. यह देख घर में कोहराम मच गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली है. सीओ संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CAPTCHA