Asli Awaz

दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को मिला धमकी भरा ई-मेल, विदेशी डोमेन का इस्तेमाल

दिल्ली-NCR की तरह अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस ई-मेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ रवाना स्कूलों में पहुंच गई हैं.

जिन स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया है, उसमें बोपल में स्थित DPS, आनंद निकेतन सहित करीब 6-7 स्कूल शामिल हैं. अहमदाबाद के स्कूलों में जो ईमेल किए गए हैं, वह दिल्ली के पैटर्न पर ही हैं. जिस डोमेन से ईमेल किया गया है, वह देश के बाहर का है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. लेकिन कल लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज का मतदान होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है.

बता दें कि ठीक इसी तरह दिल्ली-NCR के 200 से ज्यादा स्कूलों को बम में उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला था. तब धमकी भेजने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ई-मेल के सटीक सोर्स का पता लगाने के लिए इंटरपोल के जरिए रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया था. पुलिस ने सीबीआई को भी पत्र लिखकर धमकी भरे ई-मेल के बारे में इंटरपोल चैनलों के जरिए जानकारी मुहैया करवाने की मांग की थी.

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. FIR में बताया गया था कि स्कूलों को मिले बम की अफवाह वाले ई-मेल का इरादा बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना और राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ना था. दरअसल, दिल्ली-NCR के 200 से ज्यादा स्कूलों को 1 मई के दिन सुबह ई-मेल के जरिए बम की झूठी धमकी मिली थी, जिससे अभिभावकों और छात्रों में व्यापक दहशत फैल गई थी. मामले के बाद स्कूलों की कक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूलों से ले जाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल से ले गए थे.

CAPTCHA