Asli Awaz

NEET PG 2024: नीट पीजी के लिए आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो, इस लिंक से तुरंत करें रजिस्ट्रेशन

NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज जल्द ही नीट पीजी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज रात बंद हो जाएंगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आज रात से पहले अवेदन करना होगा।

इक्छुक और योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की अंतिम तारीख आज यानि 6 मई रात 11:55 तक है।

16 मई तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो
आपको बता दें जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है वो 10 से 16 मई तक अपने आवेदन में सुधार करा सकते हैं। देश भर में नीट PG 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी।

इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 जून को जरी होंगे. तो वहीं NEET PG 2024 परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई 2024 को घोषित होंगे।

क्यों होती है NEET PG 2024 एग्जाम ?
NEET PG 2024 परीक्षा देकर भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG Diploma जैसे कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं। इंडियन मेडिकल कॉउंसिल एक्ट के मुताबिक आप MS/MD/PG इन डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट 2024 परीक्षा के अलावा कोई भी परीक्षा मान्य नही होती है।

जो भी छात्र NEET PG 2024 परीक्षा में पास होता है उसे 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों (सरकारी और निजी दोनों) में प्रवेश मिलता है। भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय और कॉलेज छात्रों को एनईईटी पीजी परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर पीजी अध्ययन के लिए अपने मेडिकल कार्यक्रमों में स्वीकार करते हैं।

ऐसे करें NEET PG 2024 में अप्लाई
सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in. पर जाएं।

NEET PG 2024 सेक्शन में जाकर, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

एप्लिकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा कर दें।

आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

CAPTCHA