Asli Awaz

मुजफ्फरपुर: सनकी देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, डायन का आरोप लगाकर कनपट्टी में मार दी गोली

बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि देवर ने अपनी भाभी को डायन बताकर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सास-बहू के बीच झगड़ा चल रहा था. इस वारदात के बाद से ही सास और देवर फरार हैं, पुलिस दोनो की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी कर रही है।

सास-देवर पर हत्या का आरोप
मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर पंचायत के गांव में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण सास-बहू के बीच का झगड़ा बताया जा रहा है। हत्या करने वाला चचेरा देवर था। महिला पर सास और देवर ने मिलकर डायन होने का इल्जाम लगाया था। इस मामले में सास पर भी हत्या की साजिश करके हत्या करने का इल्जाम लगा है।

”अक्सर करते थे मारपीट”
लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राम ईश्वर सहनी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतका के पति ने अपनी पत्नी की हत्या का इल्जाम अपने भाई और माँ पर लगाया है। उन्होंने बताया कि ”शादी के बाद से मां और भाई गाली देते रहते थे, दोनों डायन का आरोप लगाकर ताना मारते थे, साथ ही अक्सर मारपीट करते थे।”

हत्या के वक्त पति भी था वहीं मौजूद
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि ”जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त उसकी पत्नी उसके साथ सो रही थी। इसी बीच मेरा चचेरा भाई कमरे में आया और मेरी पत्नी को गोली मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अभी तक थाने को लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। इसी के मुताबिक अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CAPTCHA