Asli Awaz

भोपाल गैसकांड वाले कारखाने में लगी आग, यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से उठी लपटें, राहगीर की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें

दुनिया के सबसे खतरनाक इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट भोपाल गैस कांड वाली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में आग लग गई है। बहुत गहरा काला धुआं निकल रहा है। नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम सिचुएशन पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि भोपाल गैस कांड में 25000 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 6 लाख लोग इस हादसे के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हो गए थे।

टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी
यूनियन कार्बाइड कारखाना परिसर के सामने स्थित जेपी नगर की गली नंबर 10 में रहने वाले देवेंद्र कांसोटे ने बताया कि वह कारखाने के सामने से गुजर रहा था। तभी फैक्ट्री परिसर में धुंआ उठता दिखाई दिया। इस पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल के नजदीक जाकर देखा तो अंदर एक टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी।

उसने तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। करीब 10 मिनट बाद पहुंची दमकलों ने कारखाना परिसर में लगी आग को 20 मिनट की मशक्कत के बाद काबू कर लिया। आग के नियंत्रित हो जाने के बाद जब फायर अमले ने आग के कारणों की तफ्तीश की, तो आग प्लास्टिक की टंकी में लगने का खुलासा हुआ।

भोपाल में ही नूर महल गली में ट्रांसफॉर्मर जला
भोपाल में ही आग लगने की दूसरी घटना नूर महल गली की है। यहां सोमवार दोपहर कबाड़ में लगी आग की लपटों से बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया। फतेहगढ़ फायर स्टेशन के फायर कर्मी शाहनवाज अहमद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया ।

CAPTCHA