Asli Awaz

दोस्त की पत्नी को पिलाई शराब, फिर पत्थर से कुचला, धमतरी में पति ने कराया मर्डर, जेल में रची साजिश

बालोद जिले के ग्राम तितुरगहन में 6 मई को बोरे में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लाश की पहचान छोटी साहू (32) के रूप में हुई थी। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति राम खिलावन (42) और उसके दोस्त डीसूराम साहू (60) को गिरफ्तार किया है। मामला गुरूर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली। छोटी साहू रमतरा गांव की रहने वाली थी। वो राम खिलावन की दूसरी पत्नी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने जेल वाले दोस्त डीसूराम साहू के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी छोटी साहू की हत्या का प्लान बनाया।

छोटी साहू को धमतरी बुलाकर की हत्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि 5 मई को आरोपी डीसूराम साहू ने फोन कर छोटी साहू को पहले किसी काम से धमतरी बुलाया। उसके बाद डीसूराम साहू ने छोटी साहू को मोटरसाइकिल पर बिठाया और उसे रामपुर अपने खेत में ले आया। डीसूराम साहू ने इस दौरान छोटी साहू को खूब शराब पिलाई। जब महिला को नशा चढ़ गया, तो आरोपी ने उसकी नाक दबा दी और उसे बेहोश कर दिया।

पत्थर से कुचलकर हत्या

जब महिला बेहोश हो गई, तो उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद डीसूराम साहू ने फोन कर खिलावन साहू को मर्डर की जानकारी दी। रामपुर पहुंचने पर खिलावन साहू ने छोटी साहू की लाश को बोरी में बंद किया और उसे तितुरगहन गांव के पास फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपनी बाइक, छोटी साहू के फोन और पर्स को छिपा दिया।

पति ने की प्लानिंग, उसके साथी ने ली जान

6 मई को महिला की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त छोटी साहू के रूप में हुई। पुलिस को जांच में उसके पति और उसके दोस्त पर शक हो गया। जिसके बाद पति राम खिलावन साहू और डीसूराम साहू को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया।

रायपुर सेंट्रल जेल में हुई थी मुलाकात

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी दोनों आरोपी हत्या के मामले में सजा काट चुके हैं। जेल में राम खिलावन और डीसूराम की दोस्ती हुई थी। खिलावन साहू थाना गुरूर जिला बालोद और डीसूराम साहू ग्राम रामपुर जिला धमतरी का रहने वाला है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बीमा की राशि बांटने के नाम पर हुई थी डील

दोस्त के साथ मर्डर के प्लान में डील हुई थी कि वो पत्नी के नाम पर जो बीमा राशि के 3 लाख रुपए हैं, उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम खिलावन ने शादीशुदा और बच्चों का पिता होने के बावजूद पड़ोस की भेश्वरी उर्फ छोटी साहू से दूसरी शादी कर ली थी। इन दोनों के भी 3 बच्चे हैं। कुछ सालों तक सब ठीक चला, फिर दोनों के बीच आए दिन मारपीट और विवाद होने लगा।

दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया

इसी बात से तंग आकर 2 साल पहले अपने जेल वाले दोस्त डीसूराम साहू के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और पत्नी का 3 लाख रुपए का बीमा भी कराया। दोनों ने आपस में बीमा राशि को बांटने की डील भी कर ली। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

CAPTCHA