Asli Awaz

बस में गैंगरेप…5 किलोमीटर तक दौड़ी पुलिस:ग्वालियर में कंट्रोल रूम को आया फोन; जांच में मामला कुछ और निकला

ग्वालियर में तीन थानों की पुलिस को सिरफिरे युवक ने बुधवार तड़के 5 बजे 5 किलोमीटर तक दौड़ा दिया। उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया कि गुजरात से भिंड जा रही वीडियो कोच बस में युवती से दो युवक रेप कर रहे हैं। कोई भी उसे नहीं बचा रहा है। बस अभी-अभी ग्वालियर से निकली है।

कंट्रोल रूम से पॉइंट आते ही पुलिस टीम बताए गए रूट पर निकल गई। भिंड रोड पर 5 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने बस को रुकवाया। अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बाद में पुलिस ने सूचना देने वाले को बस स्टैंड से पकड़ा।

जांच में सामने आया कि फोन करने वाले युवक ने पहले तो शराब पी, उसके बाद गर्लफ्रेंड को याद करते हुए बस में तमाशा कर दिया। दो यात्रियों ने उसे पीट दिया। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने झूठी जानकारी दी। वो भी किसी और का मोबाइल लेकर। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया है।

3 थानों की पुलिस, डीएसपी ने पीछा किया

कंट्रोल रूम से खबर आते ही डीएसपी महिला सेल किरण अहिरवार एक्टिव हो गईं। वे गोला का मंदिर थाने के टीआई राजकुमार शर्मा, मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय और पुलिस टीम के साथ गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचीं। पता चला कि बस कुछ ही देर पहले यहां से भिंड के लिए निकली है। इसके बाद महाराजपुरा थाना पुलिस को बस को रोकने के निर्देश दिए। खुद भी बस का पीछा किया। बरेठा टोल पर बस को रोक लिया गया।

सहयात्री का फोन लेकर लगाया कॉल

पुलिस ने बस ड्राइवर, क्लीनर और यात्रियों से पूछताछ की। उन्होंने इस तरह की कोई भी हरकत नहीं होने की बात कही। पुलिस ने 1 घंटे तक पड़ताल की। जिस नंबर से कॉल आया था, उसे खोजा तो वह फोन बस में ही एक यात्री के पास मिला।

इस यात्री ने बताया कि बस स्टैंड पर एक युवक ने उससे फोन लेकर कहीं बात की थी। कॉल टाइमिंग देखकर पुलिस ने आगे की जानकारी ली और कॉल करने वाले जितेंद्र कुमार निवासी ग्वालियर को बस स्टैंड जाकर हिरासत में ले लिया।

हंगामा किया तो दो युवकों ने कर दी पिटाई

जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात में प्राइवेट जॉब करता है। ग्वालियर आने के लिए बस क्रमांक MP07 ZP 4227 में बैठा था। बस में चढ़ने से पहले ही उसने शराब पीना शुरू कर दिया था। रात करीब 12 बजे उसे गर्लफ्रेंड की याद आई। वह चीखने-चिल्लाने लगा।

दूसरे यात्रियों ने उसे ऐसा करने से मना किया। नहीं माना तो सीट नंबर तीन पर सवार दो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। जैसे ही बस ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल पर पहुंची, जितेंद्र बस से उतर गया। वहां मौजूद नरेंद्र का मोबाइल लेकर पुलिस को फर्जी सूचना दे दी।

CAPTCHA