Asli Awaz

‘क्या होता है पीरियड्स….’ बड़े भाई ने छोटे को बर्थडे पर दिया ये गिफ्ट

ऐसे समाज में जहां मासिक धर्म के बारे में चर्चा अकसर वर्जित होती है, एक भावुक कर देने वाला क्लिप सामने आया है, जो समाज की छोटी सोच को एक तरह से चुनौती देता है। दो भाईयों के बीच बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट @anishbhagatt पर शेयर किए गए वीडियो में एक बड़ा भाई छोटे भाई के बर्थडे पर सरप्राइज देता है। पहले वो अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई देता है और फिर अपने भाई को पीरियड्स के बारे में बताने लगता है।

छोटा भाई कहता है कि उसे इस बारे में नहीं पता। इसके बाद बड़ा भाई अच्छी तरह बताता है कि कैसे लड़कियों को हर महीने इससे गुजरना होता है। छोटा भाई पूछता है कि क्या दर्द भी होता है? तो भाई कहता है कि हां ये काफी पेनफुल भी होता है। इसके बाद बड़ा भाई छोटे को सैनेटरी नैपकिन लेने की सलाह देता है। वीडियो छोटे भाई के एक प्यारे से मैसेज से खत्म होता है, जिसमें वो अपने आसपास की लड़कियों को प्रोटेक्ट करने और उनकी रक्षा करने की बात करता है। बता दें कि इस क्लिप को कुछ दिन पहले पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसे 6 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। दुनियाभर के लोग इस क्लिप को देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

CAPTCHA