सोने की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड हाई पर चल रही हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी सोने की कीमतें 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. इसी बीच अक्षय तृतीया का त्यौहार भी नजदीक है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है. लेकिन सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर सोने से ये कई लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. ऐसे में अगर आप भी सोने का सिक्का या ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.
दरअसल, अक्षय तृतीया के मौके पर आप भी सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने की भी जरुरत नहीं है. जी हां, आप अक्षय तृतीया के मौके पर महज 11 रुपए खर्च करके भी सोना खरीद सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…
कैसे 11 रुपए में खरीद सकते हैं सोना
अगर आपके पास इस बार समय और बजट कम है तो गोल्ड ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आप 11 रुपये का भी गोल्ड खरीद सकते हैं. आप डिजिटल वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे आदि पर भी गोल्ड खरीद सकते हैं. यहां आपको बता रहे हैं कि डिजिटल सोना क्या है और गूगल पे या पेटीएम पर ऑनलाइन सोना कैसे खरीद सकते हैं.
क्या है डिजिटल सोना?
डिजिटल सोना निवेश का सबसे नया तरीका है जिसमें आप 24 कैरेट 999.9 शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाद ये आपके नियंत्रण में एक सुरक्षित तिजोरी में जमा कर दिया जाता है. आप सोने के सिक्के या बार भी खरीद सकते हैं. आप गूगल पे, Phonepe, पेटीएम, HDFC सिक्योरिटिज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य से खरीद सकते हैं. जब आप यहां से सोना खरीदते या बेचते हैं तो आपको MMTC-PAMP की तरफ से 99.99 फीसदी 24 कैरेट गोल्ड मिलता है.
गूगल पे से सोना कैसे खरीदें
स्टेप 1: Google पे खोलें
स्टेप 2: सर्च बार में गोल्ड लॉकर लिखें.
स्टेप 3: गोल्ड लॉकर पर क्लिक करें और खरीदें (Buy) पर क्लिक करें.
यहां सोने का मौजूदा मार्केट प्राइस टैक्स समेत दिखाई देता है. खरीदारी शुरू करने के बाद यह कीमत 5 मिनट के लिए लॉक रहती है, क्योंकि खरीदारी की कीमत पूरे दिन में बदल सकती है. आपके शहर के हिसाब से भी रेट अलग हो सकते हैं.
स्टेप 4: जितना सोना आप खरीदना चाहते हैं, उसे भारतीय रुपये में लिखें और चेकमार्क चुनें.
स्टेप 5: अपने पेमेंट गेटवे को चुनें और पेमेंट कर दें.
आप कुल कितना सोना खरीद सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है. 50,000 रुपये की रोजाना की लिमिट है यानी एक दिन में 50 हजार रुपये का सोना खरीद सकते हैं. आप न्यूनतम एक ग्राम सोना ले सकते हैं.