Asli Awaz

बिलासपुर: मायके गई पत्नी, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के उसलापुर में रहने वाले युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। स्वजन से पूछताछ में घटना का कारण स्पष्ट होगा। सकरी क्षेत्र के उसलापुर में रहने वाले रविंद्र नेताम(33) की पत्नी अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके गई है।

युवक अपने घर पर ही था। मंगलवार की रात भोजन के बाद वह ऊपर के कमरे में सोने के लिए चला गया। बुधवार की सुबह देर तक वह नीचे नहीं आया। इस पर स्वजन उसे जगाने के लिए ऊपर गए। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इस पर स्वजन ने सीढ़ी लगाकर रोशनदान से अंदर झांसा। अंदर कमरे में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी।

स्वजन ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। स्वजन से पूछताछ में घटना के कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

 

CAPTCHA