Asli Awaz

भाजपा के मप्र प्रवक्‍ता गोविंद मालू का हृदयाघात से निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

इंदौर। भाजपा के मप्र प्रवक्‍ता गोविंद मालू का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे। उनके निधन पर अनेक वरिष्‍ठ नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है। शहर के रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर मालू का अंत‍िम संस्‍कार किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी इंदौर पहुंचकर मालू को श्रद्धांजलि अर्पित की।

खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू जी के हृदयाघात से आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। आपका असमय जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

जानकारी के अनुसार देर रात भोजन के बाद मालू को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

उल्‍लेखनीय है कि गोविंद मालू मध्‍य प्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्‍यक्ष रहे थे। वे भाजपा के पूर्व मप्र मीडिया प्रभारी रहे थे। वर्तमान में वे भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता थे।

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने शोक संदेश में कहा कि खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू के हृदयाघात से आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। आपका असमय जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

सीएम ने इंदौर में मीडिया से कहा कि गोविंद मालू ने पार्टी में अनेक महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियों का निर्वहन किया। पीएम नरेन्‍द्र मोदी की चुनावी सभा के मद्देनजर भी मालू परसों उनके साथ धार में थे।

मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा, मप्र भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और अनेक वरिष्‍ठ नेताओं ने मालू के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। मालू के परिवार में मां , पत्‍नी, दो बेटे और एक बेटी है। वे एक कुशल वक्‍ता के साथ खेल समीक्षक भी थे।

 

CAPTCHA