Asli Awaz

HDFC ने बंद की ये 3 हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, ऐसे नहीं होगा आपका नुकसान

देश की प्रमुख साधारण बीमा कंपनी HDFC ERGO ने अपने 3 हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को बंद कर दिया है. अगर आपने भी ये पॉलिसी ली हुई है, तब आप पर ये असर पड़ने वाला है.

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के मालिकाना हक वाली जनरल इंश्योरेंस कंपनी HDFC ERGO ने 3 प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को मार्केट से वापस ले लिया है. चेक कर लीजिए, क्या आपने भी ये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है? अगर हां, तो अब इन पॉलिसी के बंद होने का आप पर क्या असर होने वाला है?

HDFC ERGO ने जिन हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को बंद किया है या यूं कहें मार्केट से वापस लिया है. वह ‘माई: हेल्थ सुरक्षा’ प्लान्स के ही अलग-अलग वैरिएंट हैं. ऐसे में जिन ग्राहकों के पास ये पॉलिसी पहले से है, पॉलिसी को रिन्यू कराते वक्त क्या बदलाव आएगा? चलिए बताते हैं…

HDFC ERGO की ‘माई: हेल्थ सुरक्षा’ पॉलिसी के अभी मार्केट में कई वैरिएंट आते हैं. अब कंपनी ने इसमें से ‘गोल्ड’, ‘प्लेटिनम’ और ‘सिल्वर’ वैरिएंट के प्लान्स को वापस ले लिया है. इसका असर अब उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जिनके पास पहले से ये पॉलिसी है. अब जब वह इसे रीन्यू कराने जाएंगे, तब नियमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि ये प्लान पॉलिसी की रिन्यू डेट तक एक्टिव रहेंगे.

ET की खबर के मुताबिक कंपनी का कहना है कि 7 अगस्त 2024 या उसके बाद जिन भी ग्राहकों की पॉलिसी रिन्यू होनी है, वह चाहें तो कंपनी के नए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान HDFC ERGO Optima Restore प्लान पर शिफ्ट कर सकते हैं.

कंपनी ने ये भी साफ किया है कि जिन 3 पॉलिसी को बंद किया गया है अगर उस पर किसी ग्राहक को कोई बोनस मिला हुआ है, तो उन्हें नई पॉलिसी पर शिफ्ट करने पर इसका नुकसान नहीं होगा. उनका बोनस नई पॉलिसी के रिन्यूअल के मौके पर ट्रांसफर हो जाएगा.

इतना ही नहीं ग्राहकों को उन सभी हॉस्पिटल का एक्सेस मिलता रहेगा, जो उन्हें अपनी पिछली पॉलिसी के तहत मिलता रहा है. वहीं इन पॉलिसी के फीचर्स लगभग समान हैं, ऐसे में ग्राहकों के प्रीमियम पर भी बहुत ज्यादा असर आने की उम्मीद नहीं है.

HDFC Agro ने इन पॉलिसी को डिसकंटिन्यू करने का कोई कारण नहीं बताया है.

CAPTCHA