Asli Awaz

पूर्व CM रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह को अडानी ग्रुप में मिली प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटजी की जिम्मेदारी, सीधे गौतम अडानी को करेंगे रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह को अडानी ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. ग्रुप ने उन्हें एक बड़ा दायित्व सौंपा है. उन्होंने 1 मई 2024 से अडानी ग्रुप में प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटजी का पदभार ग्रहण कर लिया है. वो ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अडानी को सीधे रिपोर्ट करेंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी नियुक्ति का मेल भी गौतम अडानी ने ही जारी किया था. ग्रुप की तरफ से एक अनाउंसमेंट में इस आशय की जानकारी दी गई थी.

नए दायित्व पर उनका कार्य 1 मई 2024 से प्रभावी हो गया है. अमन सिंह नवंबर 2022 में अडानी ग्रुप से CBC के हेड और एपेक्स सदस्य के रुप में जुड़े थे। पेशे से सिविल सर्वेंट रहे अमन सिंह के कार्यकाल में भारत और विदेश में ब्रांड को बढ़ावा मिलने की बात सामने आई थी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी अमन सिंह छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के कार्यकाल में एक प्रभावशाली ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे ना केवल रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे बल्कि बायोटेक्नोलॉजी, आईटी विभाग के भी सचिव और छत्तीसगढ़ नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के CEO की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अमन सिंह की कार्य कुशलता और योग्यता ने छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी थी. उन्होंने हाल ही में भोपाल के एमसीएटी से पढ़ाई की है. इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के अमन की ई-गवर्नेंस और ऊर्जा के क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. वो पांच साल तक IIT-कानपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी रहे. उनकी पत्नी यास्मीन सिंह कथक नृत्यांगना हैं, जो रायगढ़ घराने का प्रतिनिधित्व करती हैं.

CAPTCHA