Asli Awaz

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, अब तक 12 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में इस समय सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. बड़ी संख्या में नक्सली आए दिन मारे जा रहे हैं. अभी 8 दिन पहले ही नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर 10 नक्सली मारे गए थे. इसी बीच आज बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं.

बता दें कि तीन जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से DRG, STF, कोबरा और सीआरपीएफ के करीब 1200 जवान ‘एंटी नक्सल ऑपरेशन’ पर निकले हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सुरक्षाबलों की टीम को इनपुट मिला कि बीजापुर के जंगलों में बड़े नक्सल लीडर्स मौजूद हैं. इसी इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया.

बड़ी बात ये है कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ सुबह 6 बजे से जारी है और अभी तक चल रही है. बस्तर IG, DIG समेत तीन जिले के SP इस मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ चल रही है.

CAPTCHA