Asli Awaz

कोल्ड ड्रिंक नहीं पिलाई तो लाइनमैन ट्रांसफार्मर में कर गया फॉल्ट, गर्मी में बिजली न मिलने से तड़प उठे लोग

मुरैना। एक ओर तो भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग AC और कूलर का सहारा ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बिजली विभाग के कर्मचारी ने कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, ग्रामीणों ने बिजली सप्लाई चालू करने के लिए कर्मचारी को बुलाया था, लेकिन वहां ग्रामीणों ने लाइन मैन की खतरदारी नहीं की। इस बात से नाराज होकर कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर का कनेक्शन ही उल्टा कर दिया। इससे ट्रांसफार्मर फॉल्ट मार गया। यही वजह है कि अब ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बिना कूलर पंखे के दो चार हो रहे है।

दरहसल, जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जौरा तहसील के अलापुर गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस इलाके में 40 डिग्री से अधिक तापमान है। ऐसे में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उधर किरार मोहल्ले में रहने वाले कई लोगों ने बिजली का बिल नहीं भरा तो उनकी सप्लाई बंद कर दी गई थी।

ग्रामीणों में नाराजगी
जिन ग्रामीणों ने बिजली का बिल भरा था उन्होंने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर लाइनमैन मदन सविता बिजली सप्लाई चालू करने गया। इस दौरान उसने स्थानीय व्यक्ति से कोल्ड ड्रिंक लाने को कहा। इस बात पर कुछ लोगों ने कह दिया कि पानी पी लो तुमको बार-बार कोल्डड्रिंक की आदत पड़ गई है। जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरा है, उनकी बिजली काटा करो। उनकी वजह से बिल भरने वाले भी परेशान होते हैं।

यह बात लाइन मैन को इस कदर ना गवार गुजरी कि उसने कलेक्शन ही उल्टा कर दिया। यही वजह है कि जैसे ही लाइट आई तो ट्रांफार्मर से धुंआ निकल गया। इसके चलते अब ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बिजली का इंतजार कर रहे है। हालांकि ग्रामीणों ने लाइन मैन के खिलाफ नाराजगी जता रहे है।

 

CAPTCHA