Asli Awaz

क्या Google को OpenAI के AI सर्च इंजन से मिलने वाली है कड़ी टक्कर? जानें क्या होगा इसमें खास

नई दिल्ली- OpenAI जिसने ChatGPT और Sora जैसे AI टूल्स को लॉच किया है वो जल्द ही सर्च इंजन को लॉन्च कर सकता है. पिछले इस समय से लगातार इस सर्च इंजन की चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है इस नए सर्च इंजन का सीधा मुकाबला Google से होगा. OpenAI का ये सर्च इंजन, अभी विकास के शुरुआती चरण में है, Google Search के लिए एक सीधा खतरा बन सकता है. Google दो दशकों से अधिक समय से सर्च इंजन के क्षेत्र में राज कर रहा है, और कई प्रतिस्पर्धियों के बावजूद, इसका दबदबा अटूट रहा है.

माना जा रहा है OpenAI का AI सर्च इंजन कुछ अलग पेश कर सकता है. ChatGPT और Sora जैसी तकनीकों का उपयोग करते हुए, ये सर्च इंजन उपयोगकर्ताओं को सटीक परिणाम प्रदान करने में सक्षम साबित हो सकता है. लेकिन ये निश्चित रूप से कहना अभी जल्दबाजी होगी कि OpenAI का AI सर्च इंजन Google को हरा पाएगा या नहीं. वहीं कंपनी ने अधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

लेकिन, ये स्पष्ट है कि ये Google के लिए एक गंभीर चुनौती पेश करेगा और सर्च इंजन के भविष्य को बदलने की क्षमता रखता है. सूत्रों की मानें तो Google I/O से एक दिन पहले यानी सोमवार को OpenAI अपना नया टूल लॉन्च कर सकता है. वहीं फिलहाल इस टूल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Open AI के सर्च इंजन में क्या नया मिल सकता है?
जानकारी की मानें तो इस टूल में जवाब के साथ सोर्स की भी जानकारी भी ब्राउजर पर सकेगी. नए प्लेटफॉर्म में फोटोज भी शामिल किए जाएंगे. वहीं माना जा रहा है कि इसकी स्पीड बहुत तेज होगी. इसके अलावा कंपंनी की पूरी कोशिश रहेगी की यूजर को हर तरह के प्रश्नों को लेकर सटीक जवाब मिलेंगे. वहीं इस टूल के जरिए यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जा रही है.

CAPTCHA