Asli Awaz

मध्‍य प्रदेश में चौथे चरण का मतदान कल, बंद रहेगी शराब दुकानें, बाहरी नेताओं को छोड़ना होगा संसदीय क्षेत्र

इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मध्‍य प्रदेश के देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट पर मतदान होना है। मतदान से 48 घंटे पहले शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया है, अब रैली, प्रचार पूरी तरह से बंद रहेगा।

लोकसभा चुनाव के चाैथे चरण में 13 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर प्रत्याशी अपनी टेबल लगा सकेंगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही बाहरी राजनैतिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संसदीय क्षेत्र छोड़ना होगा। एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने अथवा एक साथ आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।

शराब दुकाने भी रहेगी बंद

चुनाव प्रचार थमने के साथ ही सभी शराब दुकानें भी बंद हो गई है। जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां जिला प्रशासन द्वारा ड्राई डे घोषित किया गया है। इसमें 11 मई शाम 6 बजे से 13 मई मतदान समाप्ति तक सभी शराब दुकान, बार और भंडारगृह पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

CAPTCHA