Asli Awaz

पश्चिम बंगाल: TMC ने NCW चीफ रेखा शर्मा के खिलाफ ECI से की शिकायत, संदेशखाली मामले पर लगाए ये आरोप

TMC ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संदेशखाली की कुछ महिलाओं को संदेशखाली के TMC नेताओं के खिलाफ कथित रूप से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करने की बात कही थी. इस तरह से उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया था.

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. संदेशखाली को लेकर स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो वायरल होने के बाद TMC ने चुनाव आयोग से राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा और पियाली दास सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की है. TMC ने संदेशखाली की निर्दोष महिलाओं पर जालसाजी, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक साजिश के गंभीर अपराध करने के लिए इन सभी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है.

TMC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार के आरोपों को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज की है.

NCW ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सिफारिश की थी कि संदेशखाली में महिलाओं पर कथित हिंसा और अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. पश्चिम बंगाल के मंत्री और TMC प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि TMC ने रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है.

TMC पहले ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में जा चुकी है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संदेशखाली की कुछ महिलाओं को संदेशखाली के TMC नेताओं के खिलाफ कथित रूप से बलात्कार की शिकायत दर्ज करने की बात कही थी और इस तरह से उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया था.

पांजा ने कहा कि TMC पहले ही ऐसे आरोपों को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है.

TMC प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि संदेशखाली पर भाजपा की फर्जी कहानी का सच सामने आ रहा है. पिछले कुछ दिनों में संदेशखाली महिलाओं के कई कथित वीडियो सामने आए हैं और TMC द्वारा साझा किए गए हैं.

दूसरी ओर, भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि TMC चुनाव से पहले कहानी बदलने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर रही है. TMC को NCW या संदेशखाली की महिलाओं की गरिमा का सबसे कम ख्याल है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो फर्जी हैं और इनसे छेड़छाड़ किए गए हैं.

CAPTCHA