छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से मोबाइल गेम की लत की वजह से एक बच्चे के सुसाइड का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। जिससे नाराज होकर बेटे ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें बच्चों ने लिखा है कि मेरी मां ने मुझे पबजी खेलने से रोका, जिस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले के जांच में जुट गई है।
मोबाइल पर गेम खेलने की थी लत
यह मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस घटना में मृतक का नाम अभिनव गुप्ता है, जिसकी उम्र 14 साल है। अभिनव उत्तर प्रदेश के मुगलसराय का रहने वाला था। वह गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए अपनी मां के साथ 10 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर नानी के घर पहुंचा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह सुबह-शाम मोबाइल पर गेम खेला करता था, जिस बात से उसकी मां बेहद ही नाराज थी। यही वजह थी कि मां ने उससे मोबाइल छीन लिया था। जिसके कारण वह गेम नहीं खेल पा रहा था। इस बात से नाराज होकर वह घर से कही चला गया था।
नदी किनारे मिली अभिनव की लाश
बताया जा रहा है कि जब अभिनव रात हो जाने के बाद भी जब घर वापस नहीं लौटा तब घर वालों ने अपने परिचित के लोगों से उसके बारे में जानकारी ली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इस बात की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने जब अभिनव की तलाश की तो उसकी लाश नदी किनारे पुराना पुल के नीचे तैरती हुई मिली। बताया जा रहा है की नदी के पास मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अभिनव के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बच्चों की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई।
सुसाइड नोट में लिखा- मुझे गेम खेलने नहीं देते थे
पुलिस के मुताबिक बच्चों के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने यह लिखा है कि मुझे गेम खेलने नहीं दिया गया इस वजह से मैं मर रहा हूं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।