Asli Awaz

बाल-बाल बचे पूर्व विधायक: मवेशी को बचाने की वजह से पेड़ से जा टकराई कार

छत्तीसगढ़ के करोबा में पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा हादसे का शिकार हो गए हैं। हालांकि इस हादसे में पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए हैं। सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में विधायक को गंभीर चोट आई है।

बता दें, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा कोरबा से घर वापस जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। यह पूरा मामला कटघोरा बायपास मार्ग के लखनपुर का है।

मोटर साइकिल सवार महिला से टकराया

एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के बसंतपुर में बाइक से जा रहा मोटर साइकिल सवार रोड में टहल रही महिला से टकरा गया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोटर साइकिल सवार युवक को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरुवार की शाम महिलाएं रोड में टहल रही थी। इसी दौरान मृतक रामा बाइक से जा रहा था।

छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर महिला से टकरा गई। जिसके कारण महिला को चोट लगी लोगों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इसी दौरान महिला के परिजन जगजीत साहू, दुर्गा प्रसाद साहू और घर की महिला सदस्यों ने एक राय होकर मोटरसाइकल सवार रामा तांडिया को बेरहमी से मारने लगे। जिसके बाद लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर परिजनो ने किसी की नही सुनी और बेरहमी से लात घूंसो से बाइक सवार की पिटाई कर दी। जिसके बाद बाइक सवार बदहवास हो गया।

CAPTCHA