Asli Awaz

लखनऊ: 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर, कैंपस में फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी यहां पर कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस बार गोमती नगर के विराम खंड में स्थित विबग्योर स्कूल के दफ्तर में मेल के जरिए धमकी दी गई है. धमकी के बाद तुरंत स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जांच टीम स्कूल में पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लखनऊ के विराम खंड स्थित बिवग्योर स्कूल का है. स्कूल को एक E-Mail के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बम की धमकी वाले ईमेल के सामने आने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल में एंटी बम स्क्वॉड के साथ-साथ फोर्स को पहुंचाया. वहीं स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों की छुट्टी का एलान कर दिया.

स्कूल में बम स्क्वॉड और फोर्स ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली है. काफी देर तक तलाशी के बाद भी स्कूल के अंदर किसी तरह की संदिग्ध सामग्री पुलिस और जांच दस्ते को नहीं मिली. वहीं स्कूल ने तुरंत बच्चों को बसों से उनके घर वापस भेजा और जो पैरेंट्स खुद बच्चों को पिक और ड्रॉप करते हैं उन्हें बच्चों को ले जाने को कहा. स्कूल प्रशासन की ओर से एक मैसेज सभी पैरेंट्स को भेजा गया.

बता दें, इन दिनों बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल बार-बार अलग-अलग संस्थानों को आ रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं 1 मई को दिल्ली NCR के DPS समेत 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया है कि ई मेल के जरिए अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने यह भी बताया था कि संदेह है कि यह ई मेल रूस के सर्वर से भेजा जा रहा है.

CAPTCHA