Asli Awaz

बड़े गिरोह का मुखिया है जमीन घोटाले में गिरफ्तार डीड राइटर इरशाद, कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर आए सामने

हजारीबाग. जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार डीड राइटर इरशाद हजारीबाग कचहरी में बकायदा कार्यालय संचालित करता था. इरशाद पर जमीन का फर्जी डीड बनाने का आरोप है. वह हजारीबाग जिले के मंडई कर्बला के पास रहता है. उसे शुक्रवार को ED ने कोलकाता के अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था.

सूत्रों के अनुसार, इरशाद के गिरोह में एक दर्जन से अधिक लोग हैं. ये पैसे लेकर खतियान से लेकर डीड तक तैयार करा देते हैं. जिसकी मदद से किसी भी मूल दस्तावेज को धता बताकर हजारीबाग में भी बड़े पैमाने पर सरकारी और रैयती जमीन को अपने नाम करने का धंधा संचालित हो रहा है.

ED की गिरफ्त में आए इरशाद के घर में ही सीएम का भी डीड तैयार किया गया था. यह चर्चा भी कचहरी में शनिवार को पूरे समय होती रही.

CAPTCHA