Asli Awaz

IAS बनने के लिए शादी की सालगिरह पर पत्‍नी ने मांगा डिवॉर्स, बोली-तलाक कोटे से पास करूंगी UPSC

विवाह बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाता है. लेकिन जयपुर की एक विवाहिता ने शादी की पहली सालगिरह पर पति को ऐसा तोहफा दिया कि पति के होश उड़ गए. खुद जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ सरप्राइज देने गए पति से पत्नी ने बदले में तलाक मांग लिया. हालांकि, इससे पहले ही शादी के दूसरे दिन ही पत्नी ने तलाक की मांग रख दी थी. लेकिन तब किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और ऐसा सुन पति ने इसे हंसी-मजाक ही समझा. मगर बाद में पत्नी ने तलाक के पीछे की वजह बताई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई.

दरअसल, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले एक युवक की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से एक साल पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचे दूल्हे के घर में जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन ने अगले ही दिन तलाक लेने की बात कही. उसने कहा कि एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे.

अब जब शादी की पहली सालगिरह आई तो पत्नी ने उसी बात को वापस दोहराते हुए तलाक मांग लिया. जब पति ने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि UPSC की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया. ऐसा सुन पति ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे दी.

इसके बाद पीड़ित कुणाल ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई. अब बीते शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने बताया कि वह साल 2013 में फोटोग्राफी और वर्तमान में AC रिपेयरिंग एंड सर्विसेज का कार्य कर जीवनयापन करता है. 11 साल पहले दिसंबर 2013 में प्रतापगढ़ निवासी लड़की के पिता ने फोटोग्राफी के लिए संपर्क किया था. उसी समय लड़की से पहली मुलाकात प्रतापगढ़ में ही हुई थी. लड़की साल 2016 में 12वीं पास कर कनोडिया कॉलेज जयपुर में एडमीशन लेकर पीजी में रहने आ गई. जिसके बाद लगातार युवक के संपर्क में रही. पढ़ाई के दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के बाद लड़की ने UPSC की तैयारी भी जयपुर में रहकर की. उसी समय जयपुर के वैशाली नगर में कमरा किराये पर लेकर रहने के दौरान युवक और युवती में प्यार हो गया. फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहे और साल 2018-19 में मंगलमसिटी जयपुर में किराए के फ्लैट में रहकर लड़की UPSC की तैयारी करने लगी.

इसके बाद 27 अक्टूबर 2020 को युवती के पिता की मृत्यु हो गई. फिर 4 जुलाई 2021 को युवती के भाई के विवाह के दौरान युवक की सगाई प्रतापगढ़ में परिवारजनों और रिश्तेदारों की सहमति से हुई थी.

सगाई के बाद 27 सितंबर 2022 को टीएमपी कोटे का फायदा उठाकर युवती की सहायक जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रतापगढ़ में नौकरी लग गई. उसके पश्चात् युवती ने पीड़ित को बताया कि वह UPSC भी क्लीयर करेगी. इसके लिए शादी से साफ इनकार कर दिया लेकिन बाद में अचानक UPSC परीक्षा में मदद करने की बात कहकर विवाह करने के लिए तैयार हो गई.

इसके बाद 17 फरवरी 2023 को हिंदू धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार बिना दहेज की मांग किए प्रतापगढ़ में शादी संपन्न हुई. शादी के अगले दिन वह जयपुर पहुंचे तो एक साल पूरा होने पर आपस में सहमति से तलाक लेकर UPSC परीक्षा में तलाक कोटे का फायदा उठाकर चयन होने की बात कहकर सहयोग मांगा. तब युवक ने इसका कोई जवाब नहीं दिया लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी वापस प्रतापगढ़ जाने की जिद्द करने लगी लेकिन मना करने के बावजूद चली गई.

इसके बाद फोन पर संपर्क तोड़ बातचीत करना भी बंद कर दिया. लेकिन फिर शादी का एक साल पूरा होने पर युवक सालगिरह मानने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचा, लेकिन पत्नी ने पति को धमकाया कि सहमति से तलाक के लिए राजी होने पर ही विवाह की वर्षगांठ मनाऊंगी, वरना झूठे केस में फंसा दूंगी.

CAPTCHA