Asli Awaz

BREAKING NEWS: बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, दिल्ली AIIMS में चल रहा था कैंसर का इलाज

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ महीनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे. इस बात की जानकारी उन्होंने हाल में ही ट्वीट करके साझा किया था.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली के AIIMS में विगत कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. आज देर शाम उनका निधन हो गया है. सुशील मोदी का निधन होना न केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए बल्कि बिहार के सियासत के लिए भी एक दुखद खबर है.

लोकसभा चुनाव के घोषणा के ठीक बाद सुशील मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी थी कि उन्हें गले का कैंसर हो गया है और इस कारण वह चुनाव में सक्रिय नहीं हो सकेंगे और इस बाबत उन्होंने बाकायदा प्रधानमंत्री को सूचित भी कर दिया है. इस खबर ने सब को चौंका दिया था. भारतीय जनता पार्टी के नेता समेत, राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी, एवं जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने भी सुशील मोदी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की थी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका और आज देर शाम सुशील मोदी का दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया.

सुशील मोदी पटना विश्वविद्यालय के राजनीति से हुए हुए नेता थे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका शानदार कार्यकाल रहा है. बिहार में सुशील मोदी के द्वारा किए गए कई विकास कार्यों के लिए उनको याद किया जाएगा.

CAPTCHA