Asli Awaz

मुंबई: अवैध होर्डिंग के गिरने से अब तक 14 की मौत, करीब 74 लोग जख्मी, सामने आई ये लापरवाही

मुंबई में सोमवार को धूल भरी आंधी के कारण घाटकोपर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में मरने वालों की संख्या मंगलवार तड़के बढ़कर 14 हो गई और करीब 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं. होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF की टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया. अधिकारियों का कहना है कि होर्डिंग का निर्माण नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था.

होर्डिंग पंत नगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर गिरा जहां काफी लोग मौजूद थे. यह होर्डिंग लगभग 17,040 वर्ग फुट का था और इसका उल्लेख लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े बिलबोर्ड के रूप में भी हुआ था. BMC के अनुसार, उस स्थान पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त (मुंबई रेलवे) के लिए ACP (प्रशासन) द्वारा मंजूरी दी गई थी. BMC के बयान में कहा गया है, ‘होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा BMC की कोई अनुमति/NOC नहीं ली गई थी.’

https://twitter.com/ANI/status/1790003594155917519?t=y0yIKnS5jSLHRdmbQI21uQ&s=19

बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी एम/एस ईगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद BMC ने FIR दर्ज की है. BMC ने कहा है कि उसकी तरफ से अधिकतम 40 x 40 वर्ग फीट के आकार की होर्डिंग लगाने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, जो होर्डिंग गिरी है उसका आकार 120 x 120 वर्ग फीट था. BMC ने अनुमति नहीं होने के कारण एजेंसी (एम/एस ईगो) को अपने सभी होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1790200742634217655?t=mV4RCT-4xwHT9XX3vgn1Sg&s=19

BMC मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए, BMC आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा, ‘यह एक अवैध होर्डिंग था. जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां रेलवे की जमीन पर चार होर्डिंग लगे थे और उनमें से एक गिर गया है. BMC एक साल से होर्डिंग्स लगाने पर आपत्ति जता रही थी.’ उन्होंने कहा, ‘होर्डिंग दिखने में बाधा न आए इसलिए छेदा नगर जंक्शन के पास 8 पेड़ों को जहर दिया गया था (पेड़ सूख जाएं इसके लिए उनकी जड़ों में केमिकल डाला गया था). इस संबंध में 19 मई, 2023 को BMC ने एक FIR दर्ज कराई थी.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए ₹5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा की और कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. एक अन्य घटना में वडाला में एक लोहे का ढांचा ढह गया. शाम 4:22 बजे बरकत अली नाका, वडाला में श्रीजी टावर के पास मेटल/स्टील की पार्किंग ढह गई. सड़क के किनारे खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आए. एक व्यक्ति कार के अंदर फंस गया. मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने उसका रेस्क्यू किया.

BMC के मुताबिक बांद्रा में एक अन्य घटना में हिल रोड पर खिमजी पैलेस के पास एक उम्बर पेड़ की शाखा टूटकर गिर गई, जिससे एस्बेस्टस शीट से बने शेड के नीचे दो व्यक्ति फंस गए. इस घटना में 38 वर्षीय अब्दुल खान गंभीर रूप से घायल हो गए और 35 वर्षीय इरफान खान की मौत हो गई. मुंबई के जोगेश्वरी मेघवाड़ी नाका इलाके में तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ गया. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया.

CAPTCHA