Asli Awaz

PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद, तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को वाराणसी कलेक्ट्रेट में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे. इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की. आज नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की. इसके बाद वह क्रूज के जरिए नमो घाट पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचे. वहां करीब 10-15 मिनट मंदिर में रहे. पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए.

देखें तस्वीरें और वीडियो:

https://twitter.com/ANI/status/1790275990910103799?t=5e40W3QrswKE0najckp8oQ&s=19

https://twitter.com/ANI/status/1790263772797624494?t=utR4KwlhJr5-3a0uHiMR2w&s=19

CAPTCHA