Asli Awaz

प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने खुद पर डाला पेट्रोल, जबलपुर एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, कहा-पति ने दूसरी शादी की, मुझे घर से निकाला

मध्यप्रदेश के जबलपुर में हैरान करने वाली घटना हुई। पति ने घर से भगा दिया तो SP में खुद पर पेट्रोल डालकर महिला हंगामा करने लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से पेट्रोल भरा डिब्बा छीना और उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे की है। महिला का कहना है कि वो अपनी परेशानी को लेकर संजीवनी नगर थाने से लेकर महिला थाने और एसपी ऑफिस तक गुहार लगा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।

थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
जानकारी के मुताबिक, मंजू तिवारी नाम की महिला के साथ मारपीट कर उसके पति योगेश तिवारी ने 7 जुलाई 2023 को घर से भगा दिया था।इसके बाद से महिला संजीवनी नगर में अपने माता-पिता के साथ रह रही है। महिला की एक बेटी और बेटा भी साथ में रहते हैं। जनवरी 2024 में मंजू ने पति, जेठ, सास और नंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। तब से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने कहा कि पति योगेश, जेठ राकेश तिवारी, सास फूल तिवारी और ननद नीलम पांडे रोज परेशान करते हैं। कहते हैं कि तुम घर पर नहीं रहो, दहेज लेकर आओ।

पति ने कर ली दूसरी शादी
11 साल पहले महिला की शादी योगेश उर्फ रोहित तिवारी से हुई थी। तब से अब तक दहेज में 15 लाख रुपए दे चुके हैं। बावजूद दहेज के लिए लगातार महिला को परेशान किया जा रहा है। नहीं देने पर मारपीट की जाती है। पति ने बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया है। महिला का कहना है कि पति योगेश ने कुछ साल पहले दूसरी शादी भी कर ली। अब उसे घर से निकाल दिया। परेशान होकर अब आत्महत्या का रास्ता ही बचा है।

शिकायत की जांच की जा रही है
एएसपी का कहना है कि संजीवनी नगर की रहने वाली मंजू तिवारी ने शिकायत की है। महिला ने आवेश में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की थी, लेकिन उसे अन्य महिलाओं ने पकड़ लिया। शिकायत की जांच की जा रही है। शिकायत पर मंगलवार को संजीवनी नगर थाने में पति योगेश तिवारी, जेठ राकेश तिवारी, सास फूल तिवारी और जेठानी मनू तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498, 294 के तहत मामला दर्ज किया है।

CAPTCHA