शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) का शेयर आज करीब 3 फीसदी तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले लगातार दो दिन में इस शेयर में तेजी आई है. कंपनी का शेयर BSE पर पिछले सत्र में 627.65 रुपये पर बंद हुआ था और आज यह 631.00 रुपये पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 3.21 फीसदी तेजी के साथ 647.80 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका ऑल-टाइम हाई है. पिछले साल 19 मई को यह 214.00 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद से इसमें 171 फीसदी तेजी आई है. पिछले 6 महीने में यह 63.44% उछला है. इसका साथ ही कंपनी का मार्केट कैप करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
अडानी पावर का स्टॉक 10, 20, 50, 100, 150 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. यह इस बात का संकेत है कि यह बुलिश जोन में ट्रेड कर रहा है. जानकारों ने इसे 580 रुपये के स्टॉप लॉस पर खरीदने की सलाह दी है. उनका कहना है कि यह शेयर नियर टर्म में 661 रुपये तक जा सकता है. अगर यह डेली चार्ट पर 648 रुपये के ऊपर बंद होता है तो इसकी कीमत 700 रुपये तक जा सकती है. इसका RSI अभी 64 के करीब है और अगर यह 70 के ऊपर जाती है तो वहां से इसमें तेजी आ सकती है. दोपहर बाद एक बजे बीएसई सेंसेक्स 156.34 अंक यानी 0.21% गिरावट के साथ 72,948.27 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि अडानी पावर का शेयर 1.93% की तेजी के साथ 639.75 अंक पर था.
वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 47.8 परसेंट की गिरावट के साथ 2,737 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 5,242 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 13,881.52 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 10,795.32 करोड़ रुपये थी. हालांकि पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट डबल होकर 20,828.79 करोड़ रुपये रहा जो साल 2023 में 10,726.64 करोड़ रुपये रहा था.