Asli Awaz

कई यूजर्स के Facebook-Instagram अकाउंट डाउन, फीड रिफ्रेश करने में आ रही परेशानी

सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए हैं. डाउन डिटेक्टर पर सैकड़ों यूजर्स ने इन ऐप्स से जुड़ी समस्याओं को रिपोर्ट किया. यूजर्स को अपनी फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही है.

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अभी तक आउटेज से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. ये आउटेज किस कारण से हुआ है इसके कारण भी अभी साफ नहीं है. इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के डेटा से पता चला है कि सुबह करीब 4 बजे से यूजर्स ने आउटेज को रिपोर्ट करना शुरू किया था. सुबह 07.30 बजे सबसे ज्यादा यूजर्स ने परेशानी रिपोर्ट की. हालांकि, इसके बाद आउटेज रिपोर्ट कम हो गई.

इससे पहले 5 मार्च की रात मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत आई थी. फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो गए थे, जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नई फीड्स को रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे.

CAPTCHA